Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में 140 बैड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला मुख्यालय पर कोविड का उपचार करने वाले राजकीय चिकित्सालयों में 140 बैड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध है।

जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जेएलएन चिकित्सालय, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। यहां गुरूवार को 140 बैड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध रहे। ये बैड उपाचरत मरीजों के डिस्चार्ज होने पर खाली हुए हैं।  जेएलएन चिकित्सालय से 40, सैटेलाईट चिकित्सालय से 2 तथा पंचशील अरबन सीएचसी से एक मरीज डिस्चार्ज हुए।

उन्होंने बताया कि स्वंयसेवी संस्थाओं एवं भामाशाहों द्वारा चिकित्सालय को संसाधन उपलब्ध करवाने का क्रम जारी है। इसके अन्तर्गत चिकित्सालय को 30 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर स्वंयसेवी संस्था स्वच्छ फाउंडेशन से प्राप्त हुए तथा 30 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए। अब चिकित्सालय में 160 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। इसी प्रकार राधास्वामी सत्संग की तरफ से 15 स्ट्रेचर ट्रोली मय गद्दा, 2 सक्शन मशीन, 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर के रेगूलेटर, 15 डिजिटल बीपी मशीन एवं 15 पल्स ऑक्सीमीटर प्राप्त हुए है।

उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मरीजों के उपचार के लिए जेएलएन चिकित्सालय में बर्न वार्ड को चिन्हित किया गया है। इस वार्ड में मरीजों की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखी जा रही है। चिकित्सालय में गुरूवार को 2 मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए। चिकित्सालय द्वारा गठित टीम द्वारा उनका नियमित परीक्षण एवं इलाज किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ