अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने के लिए अजमेर शहर में इंसीडेन्ट कमाण्डरों की टीम द्वारा शनिवार को भी शहर के कई हिस्सों में कार्यवाही की गई। साथ ही इंसीडेन्ट कमाडंरों ने होम आइसोलेट किए गए मरीजों से कन्टेनमेंट जोन में जाकर मरीजों से जानकारी प्राप्त ली। आज कई स्थानों पर दुकानों को सीज किया गया। कई जगह पर मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए साथ ही वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग के कार्य को भी गति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन की अवहेलना के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि रविवार को अभियान चलाकर जिले के सभी इंसीडेन्ट कमाडंरों को कोरोना बीमारी के कारण होम आइसोलेट किए गए मरीजों से उनके घर के बाहर जाकर हालचाल पूछने तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर कई व्यक्तियों के चालान काटे गए। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि नियमों की पालना नहीं करने पर सर्वम फैंसी स्टोर, बंटी ऑटोमोबाईल नगरा, डी.के. प्रोविजन स्टोर को सीज किया गया तथा 6 लोगों का जुर्माना लगाकर 1400 रूपये के चालान काटे। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि रामगंज आरपीएफ लाइन की गली में 7 संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर माइक्रो कन्टेन्मेंट जोन बनाया गया।
0 टिप्पणियाँ