Ticker

6/recent/ticker-posts

covid-19 : गाइडलाइन की अवहेलना पर सख्ती, आज भी दुकानों को किया सीज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने के लिए अजमेर शहर में इंसीडेन्ट कमाण्डरों की टीम द्वारा शनिवार को भी शहर के कई हिस्सों में कार्यवाही की गई। कई स्थानों पर दुकानों को सीज किया गया। कई जगह पर मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए साथ ही वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग के कार्य को भी गति प्रदान की गई है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन की अवहेलना के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने पर केसरगंज स्थित रेवा होटल को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि गंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 186/4 चांद का कुंआ दर्जी मौहल्ला, टेपण भवन कांच फैक्ट्री के पास देहली गेट, गली नम्बर 19 लोंगिया मौहल्ला में मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है।

प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि शनिवार को सब्जी मण्डी में आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही मास्क नहीं पहनने पर कई लोगों का जुर्माना वसूला गया। नया बाजार में राजू सोनी ज्वैलर्स की दुकान को सीज किया गया। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि नियमों की पालना नहीं करने पर गणेश नगर 2 दुकानों को सीज किया गया तथा कई लोगों का जुर्माना किया गया।

नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि शास्त्री नगर में ई-134 व ई-404, सिविल लाइन में अग्रवाल कॉलोनी के पास भिनाय हाउस, मकान नम्बर 26 पलटन बाजार तथा मकान नम्बर 152 जिम के पास कृष्ण विहार कुंदन नगर को मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ