Ticker

6/recent/ticker-posts

covid-19 : अजमेर में कई दुकानें सीज, इंसीडेंट कमाण्डरों ने की सख्ती






अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाडे़ की पाबंदियों की अवहेलना करने पर इंसीडेन्ट कमाण्डरों ने आज पूरे शहर में कार्यवाही की। कई जगहों पर दुकानों को सीज किया गया है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे गए।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में सभी इंसीडेन्ट कमाण्डरों और उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और जुर्माना किया जाए। जिला रसद अधिकारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि मंगलवार को क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के तहत ब्लू कैसल केसरगंज में सिंघल ब्रदर्स, सुनील स्टील्स, अरिहंत मोबाईल व सचिन मोबाईल तथा डिग्गी चौक रोड पर गोविंद खींची एण्ड सन्स को 72 घंटे के लिए सीज किया गया। इसके साथ ही राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंदरकोट में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करवाएं। क्षेत्र में आम जनता को समझाइश की तथा मास्क विहीन लोगों को मास्क बांटे।

प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बिल्डिंग मटेरियल के नाम पर खोली जा रही पेंट, पाइप फिटिंग और सैनेटरी की दुकानों को बंद करवाया। उन्होंने कोरोना मरीज की दुकान को भी सील करवाया। जैन ने कोरोना मरीज पाए जाने पर बोराज और घूघरा गांव में मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल वर्मा ने भी कई जगह कार्यवाही कर मास्क नहीं पहनने पर लोगों के चालान काटे और समझाइश की। उन्होंने आजाद नगर कोटडा में सरदार जी की बेकरी के पास वाली गली में मिनी कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।

नगर निगम की उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में शिव कॉलोनी कुंदन नगर में 2 तथा सिविल लाईन थाना क्षेत्र में जवाहर नगर सर्वोदय कॉलोनी रानू फोटो स्टूडियों के पास वाली गली में मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाया गया। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि जेपी नगर मदार में ललित कम्यूनिकेशन स्टोर, श्रीनगर रोड पर मेहूल ड्राइक्लीनर्स व नवनीत स्टोर को सीज किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ