अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोविड-19 के उपचार के लिए निजी हॉस्पीटल को औषधि रेमडीसीविर उपलब्ध करवाने के लिए कमेटी गठित की गई है। साथ ही एडीए आयुक्त को निजी कोविड इमप्लांटड हॉस्पीटल में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए नियुक्त किया गया है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोविड-19 के उपचार के लिए निजी हॉस्पीटल को औषधि रेमडीसीविर उपलब्ध करवाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी को शामिल किया गया है। कमेटी औषधि रेमडीसीविर की आवश्यकता, उपयोगिता एवं उपलब्धता के आधार पर निजी चिकित्सालयों को रेमडीसीविर की मात्रा तय करेगी तथा उन्हें उपलब्ध करवाएगी। कमेटी को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले प्रकरणों को उसी दिन निस्तारण करना होगा।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा को निजी कोविड इमप्लांटड हॉस्पीटल में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए नियुक्त किया है। आयुक्त गोदारा हॉस्पीटल में ऑक्सीजन खपत की ऑडिट करवाएंगे, जिससे ऑक्सीजन की खपत में बचत हो सके। ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर ही निजी कोविड हॉस्पीटल में ऑक्सीजन सप्लाई की मात्रा तय की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ