Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : विश्व सिन्धी दाल पकवान दिवस मनाया




जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी व्यंजनों में दाल पकवान का दर्जा सबसे ऊपर है। दाल पकवान को सबसे स्वादिष्ट और लजीज नाश्ता माना जाता है। सिंधी समाज के हर घर में इसका सेवन किया जाता है। अब तो यह बाजार में भी मिलने लगा है। दाल पकवान की लोकप्रियता को देखते हुए सिंधी समाज द्वारा 11 अप्रैल को दाल पकवान दिवस हर घर में मनाया गया। इसी कड़ी में चौपसनी हाउसिंग बोर्ड तीसरा पुलिया स्थित झूलेलाल महल में 1100 पकवानों का भोग भगवान झूलेलाल को चढ़ाकर सेवन किया गया बाद में प्रसादी बांटी गई। । सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी व पंचायत वार्ड सेवादारों द्वारा आरती की गई।

सेंट्रल पंचायत महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए इस साल भी 13 अप्रेल को चेटीचंड घरोँ में ही मनाने की अपील की गई। अन्य सभी कार्यक्रम निरस्त किये गए हैं। झूलेलाल मदिरों में सुबह ध्वजारोहण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ