Ticker

6/recent/ticker-posts

वीकेंड कर्फ्यू : अजमेर की बाजारों में पसरा सन्नाटा, पुलिस की दिखी सख्ती


अजमेर (AJMER MUSKAN)। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का असर शनिवार को बाजारों में दिखाई दिया। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष दुकानें बंद रही। आम लोग बेवजह घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं। 


कोरोना के कारण वीकेंड कर्फ्यू लागू हुआ है। शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात हैं। कोरोना के प्रसार को काबू करने के लिए अजमेर में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन सड़कों पर पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास और पहचान पत्र देखकर आवाजाही की इजाजत दी जा रही है। जगह-जहग पुलिस बैरिकेड लगाकर हर आने-जाने वाले की जांच कर रही है। बाजारों में दूध, फल सब्जी एवं किराना की दुकानें जगह-जगह खुली हुई हैं। इससे भी लोगों को राहत मिली हुई हैं। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से आने जाने वालों के लिए साधन के रूप में ऑटों चलते भी नजर आए। बढ़ते कोरोना के कारण राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ