अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में अजमेर शहर में इंसीडेन्ट कमाण्डरों की अगुवाई में जुटी टीमों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर सख्ती से कार्यवाही की। टीमों ने कई माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए। विभिन्न बाजारों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सीज करने एवं चालान काटने की कार्यवाही की गई है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर शहर में कई स्थानों पर माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है। इन स्थानों पर सैम्पलिंग को गति देने के निर्देश दिए गए है। जिला रसद अधिकारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि केसरगंज में विष्णु क्लोथ स्टोर को कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 24 घंटे के लिए सीज किया गया है। इस क्षेत्र में कई लोगों के मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर चालान काटे गए है। क्लाक टावर क्षेत्र में रावण की बगीची गुरूद्वारे वाली गली के अंतिम घर, प्रभात मौहल्ला में धनोप माता मंदिर के पास तथा प्रभु मौहल्ला ऊसरी गेट में वृद्धाश्रम के पास मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है। नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि सिविल लाईन थाना क्षेत्र के तहत न्यू कायस्थ कॉलोनी, पंवारों की गली पुलिस लाईन एवं एल-57/10 पुलिस लाईन क्षेत्र में मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है। इसी तरह मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 3500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि कोटड़ा व रामनगर क्षेत्रों में कई लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र के तहत संत लीलाशाह कोलोनी मकान नम्बर 2, 53 व 54, देवा पैलेस के सामने अंधेरी पुलिया पालबिछला के मकान नम्बर 415/33, 421/33 एवं 434/33 में मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है। प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम गली राजेन्द्रपुरा हाथीभाटा, महावीर सर्किल क्षेत्र के पाश्र्वनाथ कॉलोनी दौलत बाग के सामने के क्षेत्र के मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी तरह आज सुन्दर विलास स्थित राजकीय मॉडल बालिका गल्र्स स्कूल में शिविर लगाकर 50 व्यक्तियों की सैम्पलिंग करवाई गई।
0 टिप्पणियाँ