अजमेर (AJMER MUSKAN)। चेटीचंड महोत्सव के मौके पर शनिवार को सिंधी युवा संगठन की ओर वाहन रैली निकाली गई। इस दौरान इष्टदेव झूलेलाल के जयकारों से माहौल गूंज उठा। इससे पहले सिंधी समाज के दर्जनों लोग वाहनों के साथ डिग्गी बाजार स्थित हेमू कालाणी चौक पर एकत्र हुए। सिंधी युवा संगठन द्वार हेलमेट वितरण कर वाहन रैली का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष कुमार लालवानी ने बताया कि अजमेर शहर में चेटीचंड के अवसर पर युवा, महिलाओं व सेवाधारियों के साथ सैकड़ों की तादाद में दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट, ओम पताका व मास्क वितरण किया गया। रैली का शुभारंभ हेमू कालाणी डिग्गी चौक से निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, नसरपुर झूलेलाल मंदिर के सुरेश आलोम, संरक्षक तुलसी सोनी, कवंलप्रकाश किशनानी व समाज के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजा पूजन व हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली डिग्गी चौक से प्लाजा सिनेमा, गिदवाणी मार्केट शिवाजी पार्क, क्लाक टावर से मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार होते हुये झूलेलाल धाम पर समाप्त हुई। रैली का शहरवासियों ने कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
रैली को सफल बनाने के लिये गौरव मिरवानी, कमल लालवानी, तुलसीदास दुलानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, किशन बालानी, मुकेश आहूजा, नवीन पारवानी, दीपक रामरख्याणी, सोनू खेमाणी, तिलोक बलोची, कन्हैयालाल सोनी, निखिल फुलवाणी, ललित साजनाणी, राजा सोनी, हरीश टिलवाणी, पूजा तोलवाणी, काजल जेठवाणी सहित अलग अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ