Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सिन्धी समाज ने पूज्य झूलेलाल साहिब का छठी उत्सव परिवार में साधारण तरीके से मनाया

पूज्य झूलेलाल साहिब की आरती, पंजडे गाये, पल्लव प्रार्थना की,ज्योत जगाई     


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य झूलेलाल साहिब के जन्मोत्सव के छः दिवस के पश्चात मनाया जाने वाला छठी उत्सव नामकरण संस्कार कार्यक्रम रविवार को सिन्धी समाज द्वारा साधारण तरीके से मनाया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि रविवार को विख्यात गायक कलाकार राम खूबचन्दानी ने अपनी पत्नि देवी खूबचन्दानी और अपने परिवार के साथ नेहरू नगर स्थित कोठी में झूलेलाल साहिब का छठी उत्सव मनाया। रमेश चेलानी ने झूलेलाल मन्दिर डिग्गी चौक में तरूण लालवानी, डॉ.आत्म प्रकश उदासी, नानक का बेड़ा स्थित अपने निवास पर राजेश झूरानी ने परिवार सहित छठी उत्सव मनाया। 

अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी एवं राधा विधानी ने अपने परिवार सहित मित्र नगर में छठी उत्सव मनाया। ठठेरा चैक स्थित बाबा हरदयाल दरबार में महंत अशोक गाफिल एवं संत प्रकाश गाफिल के द्वारा सुबह काल गुरू ग्रंथ साहिब में नित नेम,आसा-की-वार और झूलेलाल साहिब के नामकरण का कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण सावधानी रखते हुए साधारण तरीके से मनाया गया। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इसी प्रकार देहली गेट के बाहर किशन गुरनानी मौहल्ला स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम में भी साधारण तरीके से रविवार को पूज्य झूलेलाल साहिब का छठी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संत माता गीता ज्योति के सत्संग प्रवचनो का आयोजन किया गया।हरि ओम काॅलोनी चन्द्रवरदाई नगर क्षेत्र में विख्यात गायक पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणा मण्डली के गायक ललित भगत द्वारा एवं वरिष्ठ नागरिक रामीदेवी एवं रमेश लालवानी द्वारा अपने निवास पर झूलेलाल साहिब की छठी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आशा गंज स्थित उडेरोलाल मन्दिर के ट्रस्टी लेखराज ठकुर एवं कविता ठकुर द्वारा भी रविवार को दठी उत्सव मनाया गया।प्राचीन सिन्धी मन्दिर गंज के भागचन्द दौलतानी और गोविन्द लालवानी ने मन्दिर में साधारण तरीके से अपने अपने निवास पर छठी उत्सव मनाकर अपने इष्ट देव का आराधना की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ