अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी सेवा समिति वैशाली नगर द्वारा सोमवार को चेटीचंड की पूर्व संध्या पर सिन्धी सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5 बजे से श्री झूलेलाल मन्दिर, प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग वैशाली नगर में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी, महासचिव प्रकाश जेठरा, पार्षद वीरेंद्र वालिया, महेंद्र कुमार तिर्थाणी ने पूज्य झूलेलाल जी के बहिराणा साहब की दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया ।
महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर मशहूर भजन गायक होतचंद मोर्यानी, पूनम गीतांजली द्वारा झुलेलाल के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । हेमा, भूमी, लविना तारानी, चार्वी, रितिषा, उन्नति, निधि द्वारा झूलेलाल के भजनो पर शानदार डांस किया गया हितान्शी द्वारा संत कंवरराम का चौगा पहनकर डांस किया गया । छोटे बच्चो द्वारा तरह-तरह के फेन्सी ड्रेस पहनकर जय झूलेलाल के नारे लगाये गये । साथ ही इष्ट देव झूलेलाल पर ऑनलाइन भजनो की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वालो को जतोई दरबार के सेवाधार फतनदास द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यकम में दीपाली मनोहर, जयप्रकाश मन्घाणी, खुशी राम ईसरानी, ईश्वरदास जेसवानी, नेवन्दराम बसरमलानी, रमेश रायसिन्घानी, गोविंदराम कोड्वानी, भेरूमल शिवनानी, ओमप्रकाश शर्मा, गोवर्धन बालानी, मनोहर मोटवानी, रमेश टिलवानी, हरिराम कोडवानी, ओमप्रकाश हीरानन्दानी आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।
मंच का संचालन अन्जली हरवानी ने किया । अन्त में सभी का आभार अध्यक्ष जी डी वरिंदानी द्वारा व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ