जोधपुर (AJMER MUSKAN)। कोरोना की दूसरी लहर की परेशानी के बीच कर्फ्यू की पालना कर रहे आवश्यकतामंद सिंधी परिवारों के लिए स्वर्गीय भामाशाह भगवान कलवानी की प्रथम पुण्यतिथि पर राधा देवी, दीक्षा होतचंदानी, हेमंत, किशोर कलवानी के सहयोग से सिंधी समाज के परिवारों लिए राशन परिवारो को सामग्री उपलब्ध कराएगा।
शिविर संयोजक महेश खेतानी व भरत आवतानी ने बताया कि स्वर्गीय भामाशाह भगवान कलवानी की पावन स्मृति में दो और तीन मई को शिविर लगेगा संरक्षक पींतांबर होचंदानी ने बताया कि यह सेवा आगे भी निरन्त रहेगी।
संत नामदेव ट्रस्ट; पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी राम तोलानी की देखरेख में 325 जरूरतमंद परिवारजनों की सेवा वितरण का कार्य पंचायत के 15 वार्डो के स्वयंसेवको द्वारा किया जाएगा। जिसमें सिन्धी समाज के परिवारों को घर बैठे राशन सामग्री मुहैया करवाई जाएगी। शुक्रवार को सिंधु सेवा केंद्र में शिविर के बैनर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर अशोक पारवानी, पार्षद अजय सिंह मेड़तिया, नरेंद्र फीतानी, विजय नारवानी, भरत पहलवानी आदि मौजूद थे।
1 टिप्पणियाँ