Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी व्यजंन दाल पकवान है स्वास्थ्य के लिए लाभदायक - गजवानी



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आज  अजयनगर में दाल पकवान डे के उपलक्ष में काजल जेठवानी, रमेश लखयानी, जितेंद्र रंगवानी, हरीश गजवानी व घनश्याम भगत की उपस्थिति में मनाया गया।

कार्यक्रम की आयोजक काजल जेठवानी व मनोज झामनानी ने बताया कि 500 दाल पकवान बाटे गये। दाल पकवान के फायदे बताते हुए नानक गजवानी ने बताया कि आजकल नाश्ते में जो चाइनीज फ़ास्ट फ़ूड चल रहे वो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होते हैं, परन्तु दाल पकवान से कोई नुकसान नहीं होता है। चने की दाल आयरन से भरपूर होती है, आपके शरीर में आयरन की कमी को पूरा करती है और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करती है। डायबिटीज पर नियंत्रण करती है। शरीर की एनर्जी को बनाए रखती है। पेट को रखे दुरुस्त रखती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतेश खेमचंदनी, हितेश मंगलानी, मोहित, ताराचंद मोदी, भरत गोकलानी, राजेश भूरानी, दिलीप लालवानी, कन्हैया लाल बहरानी, दीपा, कुमकुम, कुसुम, सुनीता लख्यानी, ज्योति लालवानी ने अपनी सेवाएं दी। समाजसेवी जितेन्द्र रंगवानी ने सबका आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ