Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : शहीद भगत सिंह गार्डन के विकास कार्यों को देंगे गति


उद्यान देते है मुफ्त में ऑक्सीजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह गार्डन में विकास कार्यों को गति देंगे । 

इसके लिए पाथवे को चौड़ा करने, फव्वारे पर भगत सिंह की आदम कद प्रतिमा लगाने तथा बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन बढ़ाने के प्रयास होंगे ।

इसके लिए सांसद, विधायक, नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड से संपर्क किया जाएगा ।  यह निर्णय गुरुवार को शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति की कोर कमेटी की बैठक में किया गया । 

उद्यान विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने कहा की कोराना काल को 1 वर्ष से अधिक का समय हो गया इसके चलते उद्यान विकास में गतिरोध आ गया है । साथ में लोगों से अपेक्षित सहयोग राशि भी संग्रह नहीं हो पा रही इसके लिए प्रयास तेज किए जाएंगे । 

कोर कमेटी के सदस्य नरेंद्र कुमार माथुर ने कहा की शहीद भगत सिंह गार्डन का अजमेर में अलग से छवि और प्रतिष्ठा है । उसकी वजह यह है की गार्डन काफी विकसित है क्योंकि गार्डन का प्रबंधन बहुत ही बेहतर है ।  भामाशाह हरीश गिदवानी  ने कहा की जन सहयोग से भगत सिंह गार्डन का विकास कराने के प्रयास होने चाहिए , इसके लिए सब मिलकर काम करें । गार्डन में और अधिक पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाई जानी चाहिए , क्योकि ये ही हमे मुफ्त की ऑक्सीजन प्रदान करते है ।  बैठक में अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया । 

गिदवानी संयोजक 


कोर कमेटी की बैठक में हरीश गिदवानी को भगत सिंह गार्डन सहयोग राशि का संयोजक मनोनीत कर विकास कार्यों को गति देने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है ।  गिदवानी भगत सिंह गार्डन समिति के सदस्यों को साथ लेकर लक्ष्य को पूरा करेंगे । इस अवसर पर शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति की कोर कमेटी का पुनर्गठन किया गया इसमें डॉ. तेजवीर दहिया, हरीश गिदवानी, दिलीप किरनानी, नरेंद्र कुमार माथुर, अनिल कोठारी, राजेंद्र गांधी और सुरेश जैन को स्थाई सदस्य बनाया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ