27 अप्रैल मंगलवार को अजमेर एवं 28 अप्रैल बुधवार को हावड़ा से चलेगी
अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
गाड़ी संख्या 02983, अजमेर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा अजमेर से 27 अप्रैल मंगलवार को 09.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी सख्या 02984, हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 28 अप्रैल बुधवार को हावड़ा से 17.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा , आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल जं., दुर्गापुर व बर्द्धमान जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 टिप्पणियाँ