Ticker

6/recent/ticker-posts

covid-19 : रेल संचालन प्रभावित, ट्रेन में करना है सफर तो ध्यान से पढ़े यह खबर...


अजमेर (AJMER MUSKAN)
। रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण  कुछ रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है और कुछ के फेरों में कमी की जा रही है। 

अजमेर मंडल से संबंधित निम्न  रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा हैः -

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-मारवाड स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 09734, मारवाड-जयपुर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 09329, इंदौर- उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.04.2021 से 16.05.2021 तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शुक्र व रविवार को संचालित होगी।

2. गाड़ी संख्या 09330, उदयपुर-इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.05.2021 से 17.05.2021 तक प्रतिदिन के स्थान पर गुरु, शनि व सोमवार को संचालित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ