Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY : कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत


प्रथम दिन 1051 रेलवे लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उत्तर पश्चिम रेलवे  अजमेर मंडल पर राज्य के स्वास्थ्य पविभाग के समन्वय से 45 वर्ष से अधिक आयु के रेलवे लाभार्थियों के लिए मेगा कोविड टीकाकरण अभियान दिनांक 01.04.2021 से आरम्भ किया गया है।  मण्डल रेलवे अस्पताल सहित 7 कोविड टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन कोविड टीकाकरण केन्द्रों का उद्देश्य 45 वर्ष से अधिक आयु के रेलवे लाभार्थियों का टीकाकरण करना है। इन केन्द्रों पर प्रतिदिन टीकाकरण की संख्या के लिए लक्ष्य भी आवंटित किये गये है। प्रथम दिन अजमेर मंडल पर  1051 रेलवे लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। 

अजमेर मंडल पर जो कोविड टिकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं उनमें आज मंडल चिकित्सालय में 173, जीएलओ डिस्पेंसरी में 149, लोको कारखाना में 250, कैरिज कारखाने में 250,  रेलवे चिकित्सालय राणा प्रताप नगर में 70, स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में 81, क्षेत्रीय रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट उदयपुर  में 80 रेलवे लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

इसके अतिरिक्त टीकाकरण अभियान में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकाॅल जैसे सुरक्षित दूरी, मास्क पहनने आदि का पालन किया जा रहा है। इस सुविधा के नियमित निगरानी के लिए डाॅक्टर तथा कर्मचारियों को नोडल अधिकारियों के रूप में नामित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ