अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर शौर्य एवम पृथ्वीराज की प्रान्तपाल की सद्भावना यात्रा संयुक्त रूप से 10 अप्रैल को दोपहर 3.15 बजे वैशालीनगर स्थित होटल लेक विनोरा में कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप आयोजित की जाएगी । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो, गतिविधियों एवम भावी योजनाओं की जानकारी देने के लिए लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के गवर्नर लायन संजय भंडारी की सद्भावना यात्रा कराई जाएगी । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल एवम लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष , पूर्व प्रान्तपाल , केबिनेट मेंबर, अन्य क्लब के पदाधिकारी एवम लायन सदस्य भाग लेंगे । सचिव लायन ममता विश्नोई एवम लायन गजेंद्र पंचोली के अनुसार इस अवसर पर प्रान्तपाल के हाथों सेवा कार्य भी सम्पन्न कराए जाएंगे ।
0 टिप्पणियाँ