Ticker

6/recent/ticker-posts

पृथ्वी सरंक्षण के लिए किया पौधारोपण, आमजन को किया जागरूक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिस धरातल पर आज हम रह रहे है , उसका सरंक्षण करना हमारा दायित्व है । इसी उद्देश्य को लेकर आमजन को जागरूक करने व बताने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किये गए । कार्यक्रम संयोजक महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि पृथ्वी को बचाना आज की पहली प्राथमिकता है । धरती पर प्रदूषण इतना फेल गया है कि सांस लेना दुभर हो गया । वैशालीनगर सागरविहार में पौधारोपण किया गया ।  पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड भी लगाए गए । 

वरिष्ठ एडवोकेट अनुज माथुर ने क्षेत्रवासियों को धरती करे पुकार हरियाली हो चहुं ओर आदि नारे लिखे पेम्पलेट वितरित किये । लायन अमिता शर्मा ने पृथ्वी को बचाने के लिए प्लास्टिक से दूरी, पेड़ लगाने, प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने पर जोर दिया । इस अवसर पर रेणु माथुर, डॉ वीना चौधरी, लक्ष्मी शर्मा, सावित्री सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ