अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के द्वारा रविवार को सांय 8 बजे जूम मीटिंग प्लेटफार्म पर खुला संवाद एवम परिचर्चा प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, उदयपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की जाएगी । विशिष्ट अतिथि उप प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल, विजयनगर होंगे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी हेतु सदस्यों द्वारा स्वेच्छिक सहयोग राशि विषय पर परिचर्चा होगी, जिसमे प्रान्त के समस्त पूर्व प्रान्तपालगण, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाग लेंगे । परिचर्चा के समन्वयक एवम संयोजक मल्टीपल चैयरमेन लायन अविनाश शर्मा आबूरोड एवम पूर्व प्रान्तपाल लायन डॉ डी एस चौधरी, जोधपुर होंगे । परिचर्चा को यूट्यूब एवम फेसबुक लाइव पर देखा जा सकेगा ।
0 टिप्पणियाँ