सिन्धी साहित्य, भाषा, संस्कृति की अक्षुण्णता बनाए रखने में संस्था सक्षम : सांसद शंकर लालवानी
अजमेर/जयपुर (AJMER MUSKAN)। श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचण्ड एव संत कंवरराम साहेब जयंती को राष्ट्रीय सिन्धी समाज ने कोरोना महामारी एवं सरकार द्वारा गाइड लाइन को ध्यान मे रखते हुए सभी ने अपने अपने घरों मे श्री झूलेलाल व संत कंवरराम की आरती व भजन गाकर एव प्रसाद ग्रहण करके मनाया।
प्रदेश प्रभारी हरेश लखानी ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय सिन्धी समाज एव पूज्य श्री सिन्धी पंचायत बांसवाडा़ के संयुक्त रूप से बच्चों द्वारा सिन्धी सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्दौर के सांसद श्री शंकरलाल लालवानी जी ने कहा कि राष्ट्रीय सिन्धी समाज ने इस कोरोना काल मे भी सिन्धी संस्कृति, बोली, वेश भूषा, साहित्य, भाषा, संस्कृति की अक्षुण्णता बनाए रखने में संस्था सक्षम है और
सबसे अधिक ऑनलाइन कार्यक्रम करे हैं । जैसे कि कवि सम्मेलन, साइबर क्राइम, बच्चो की फुलवारी, पंचायतों के फ़र्ज़, हर माह अदबी इजहार बैठक, मिठड़ी सिन्धी नाट्य मंचन जैसे कई कार्यक्रम कर समाज मे एकजूटता लाने का सफ़ल प्रयास किया है ।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी (उदयपुर) ने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने सिन्धीयत की खुशबू से समाज को सुगन्धित किया है यह बात समाज के लिए गर्व की है । विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव डाॅ लाल थदानी(अजमेर), एव मुकेश सचदेव (इन्दौर) ने भी बच्चों को साधुवाद दिया ।
अध्यक्षता पूज्य श्री सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष अनिल मेठानी ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पहल संतवानी, सिमरन गुरनानी, विवान सोतानी, पलक लखानी, महक मेठानी, हेमान्ग वाधवानी, ऐनी-मेनी छाबड़ा, वैभव सोतानी, तान्या वाधवानी, महक वाधवानी, विराज मेठानी, देविशा खत्री, लावन्या खत्री, कुन्जल तलदार, रिमझिम तलरेजा ,केतन माखीजा ओर पूनम माखीजा ने शानदार प्रस्तुति देकर सिन्धी साहित्य, भाषा, संस्कृति से उपस्थित जनो को रूबरू कराया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष अनिता शिवनाणी, दिल्ली व हरेश लखानी, बासवाडा द्वारा किया गया । शंकरलाल दानवानी, राधा राजपाल, शंकर मोटवानी (सभी रायपुर) राजकुमार दरियानी(भीलवाड़ा), लालचन्द मोटवानी (गोंदिया), राजू ढोलानी, रतन बाशाणी (अहमदाबाद), महेश आहूजा सोदागर (गाधीधाम), ज्योति भावनानी (भावनगर) सहित अन्य शहरों के समाजजन मौजूद थे । अन्त मे समिति अध्यक्ष प्रदीप संतवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ