Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भेजे 300 पीपीई किट


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दिन रात काम कर रहे चिकित्साकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर के लिए 300 पीपीई किट भिजवाएं हैं। चिकित्सा मंत्री की ओर से लेकर भेजा गया वाहन आज अजमेर पहुंचा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर के लिए 300 पीपीई किट भिजवाएं है। पीपीई किट के वाहन को आज अजमेर में सीएमएचओ डॉ. सोनी, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सम्पत सिंह जोधा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने रिसीव किया।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री लगातार अजमेर चिकित्सा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हाल ही में उनके द्वारा चिकित्सा मंत्री हैल्पडेस्क शुरू की गई है। इस डेस्क पर कोरोना से संबंधित विभिन्न जानकारियां एवं सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी तरह चिकित्सा मंत्री के स्तर पर अजमेर के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर भी प्रतिदिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ