Ticker

6/recent/ticker-posts

चेहरे पर आए मुस्कान, वही सच्ची सेवा : भंडारी

प्रान्तपाल की सद्भावना यात्रा संपन्न



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सेवा करना उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना उस सेवा से सामने वाला कितना लाभान्वित होता है । सेवा प्राप्त करने वाले के चेहरे पर कितनी खुशी मिलती है । वो ज्यादा महत्वपूर्ण है । उक्त उद्धार लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने लायंस क्लब अजमेर शौर्य की प्रान्तपाल की सद्भावना यात्रा पर  वैशालीनगर स्थित होटल लेक विनोरा में आयोजित समारोह में कहे ।  

प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो, गतिविधियों एवम भावी योजनाओं की जानकारी देने के लिए लायंस क्लब गवर्नर लायन संजय भंडारी की सद्भावना यात्रा कराई गई। 

इस अवसर पर  अतिथि प्रांतीय सचिव हैडक्वार्टर लायन जितेंद्र सिसोदिया, संभागीय अध्यक्ष लायन नरपत भंडारी, पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल ने लायंस क्लब के जनक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन सुशीला राठौर ने किया । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने स्वागत भाषण दिया । सचिव लायन ममता विश्नोई ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष लायन जागृति केवलरामनी ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया । प्रान्तपाल का परिचय लायन सीमा शर्मा ने निराले अंदाज में सदन को कराया । 

इस अवसर  लायन रामकिशोर गर्ग , लायन कमलेश ईनाणी, लायन आभा गांधी, लायन संदीप गोयल, लायन रूपेश राठी, लायन प्रमिला राठौड़, नयना सिंह, बीना तोतलानी, लायन अमिता शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव , सुनीता शर्मा केबिनेट मेंबर सहित अन्य क्लब के पदाधिकारी एवम लायन सदस्य उपस्थित थे । लायन अंशु बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन लायन अभिलाषा विश्नोई एवम लायन राजकुमारी पांडे ने किया । सेवा कार्यो में  अग्रणी रहने वाले सदस्यों को प्रान्तपाल द्वारा डिस्ट्रिक्ट पिन लगाकर सम्मानित किया गया । इस दौरान 5 नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई गई ।  इस अवसर पर प्रान्तपाल के हाथों सेवा कार्य भी सम्पन्न कराए गए जिनमे लायन मधु फतेहपुरिया द्वारा महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान,  बालिका की फीस सहयोग शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ