Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस गवर्नर संजय भंडारी कल अजमेर में, विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के गवर्नर एमजेएफ़ लायन संजय भंडारी एक दिन की यात्रा पर शनिवार को उदयपुर से अजमेर आएंगे ।  प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12.15 बजे वैशालीनगर स्थित होटल जेन एक्स में लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न कराएंगे । उनके साथ डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री हेडक्वार्टर लायन जितेंद्र सिसोदिया भी रहेंगे एवम क्लब के सेवा कार्यो का अवलोकन करेंगे । अपराह्न 3.15 बजे होटल लेक विनोरा में लायंस क्लब अजमेर शौर्य एवम पृथ्वीराज की संयुक्त रूप से सद्भभावना यात्रा पर आएंगे । जहां क्लब के सेवा कार्यो, गतिविधियों एवम भावी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सदस्यों को डिस्ट्रिक पिन लगा कर सम्मानित करेंगे । साथ ही जरूरतमंद महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन, गरीब कन्या के विवाह में सहयोग, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रा की स्कूल फीस देने सहित अन्य सेवा कार्य अपने हाथों से सम्पन्न कराएंगे । कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पूर्व प्रान्तपाल, केबिनेट मेंबर, अन्य क्लब के पदाधिकारी एवम लायन सदस्य भाग लेंगे । सभी कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप आयोजित किये जायेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ