"आओ हम सब मिलकर प्रार्थना करें"
हे परमपिता परमेश्वर मेरे ठाकुर हमें सामूहिक प्रार्थना करने की शक्ति दो। आप हम पर कृपा करो। इस कोरोना महामारी को दूर कर सभी मनुष्यों का कल्याण करो। आप दया के सागर है। हम सब आपके बालक है हमारे सभी अपराधों को क्षमा करें, और हमे इस प्रकोप से बचाये और इस कोरोना महामारी से मुक्ति और कोरोना पीड़ितों को जल्द स्वस्थ करने के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सकों, सफाई कर्मचारियों और पुलिस सेना के जवानों को इस संकट की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।
।।जय श्री कृष्ण।।
0 टिप्पणियाँ