Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : संत नामदेव महोत्सव कल सादगी से मनाया जाएगा


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी कॉलोनी स्थित श्रीनाथ संत नामदेव  मंदिर में 23 अप्रैल को संत श्री नामदेव महाराज का 75वां वार्षिक उत्सव, सादगीपूर्वक व कोरोना गाइडलाइन से मनाया जाएगा। 

संत नामदेव ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि कोरोना काल के चलते सरकारी गाइडलाइन के  अनुसार, सुबह 10:30 बजे, आरती एवं ध्वजारोहण किया जाएगा ।

भक्तजनों को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मेला संयोजक, रमेश खेतानी ने बताया के जुलूस, लंगर प्रसादी व अन्य, कार्यक्रम

सहित बड़े आयोजन स्थगित किए गए हैं।

संत नामदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, सिंधी गुरु संगत सोसाइटी अध्यक्ष मुरली गंगवानी ने इस ऐतिहासिक वार्षिक महोत्सव मैं कोरोना काल के चलते श्रद्धालुओं से दर्शन कर तुरंत लौटने का निवेदन किया है। मेले में सुचारू व्यवस्था के लिए संस्थाओं के पदाधिकारियों

वासुदेव खेतानी कमलेश खेतानी सुरेश खेतानी, भरत आवतानी, जेठानंद लालवानी, देवीदास भाटी, नारी लालवानी, अशोक भाटी, राजेश लालवानी, शंकु खेतानी, नरेंद्र फितानी 

किशोर चंगलानी, योगेश चंगलानी,  भरत पहलवानी,  जय कृपलानी मोहन खूबचंदानी आदि सेवायें देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ