Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : चेटीचंड महोत्सव की पुर्व संध्या पर की गई आरती, सजे झूलेलाल मन्दिर


जोधपुर (AJMER MUSKAN)। 
सिन्धी समाज आराध्य झूलेलाल साहिब का प्रकटात्सव चेटीचंड दिवस 13 अप्रेल को शहर के सभी झूलेलाल मन्दिरों मे श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा। कोरोना काल के चलते इस साल भी सभी बड़े आयोजन निरस्त किये गये है। चैपासनी हाऊसिंग बोर्ड तीसरा पुलिया स्थित झूलेलाल महल में सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत, संत नामदेव ट्रस्ट की ओर से सुबह 5 बजे अभिषेक व  9.30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। शाम 4 बजे बहिराणा होगा। पूर्व संध्या पर शाम को मन्दिर में सजावट की गई व बाबा शंकरदास, पंचायत अध्यक्ष राम तौलानी तथा सेवादारों द्वारा आरती की गई।

सोजती गेट स्थित झूलेलाल मन्दिर में बाबा नारुमल मण्डली के सानिध्य में सुबह 10 बजे पूजन के बाद ध्वजा चढाई जायेगी व दोपहर को बाबा जयरामदास, भगवानदास मुरजानी तथा मण्डली सहयोगीयों द्वारा पंजड़े (भजन) की प्रस्तुति दी जायेगी।

सरदारपुरा 9 सी रोड स्थित मन्दिर में सुबह 10 बजे माल्यार्पण के आयोजन के बाद ध्वजारोहण होगा।

सुभाश चैक रातानाडा स्थित सिन्धी धर्मषाला में बाबा हरीश तौलानी व पंचायत अध्यक्ष हरीश कारवानी के नेतृत्व में भोग चढा कर ध्वजा चढाई जायेगी।

सिन्धी पंचायत प्रताप नगर अध्यक्ष अशोक मूलचन्दानी, महासचिव प्रदीप वरदानी ने बताया कि पंचायत पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण होगा।

सिन्धु महल में कन्हैयालाल टेवानी व समाज बन्धुओं द्वारा सुबह ध्वजारोहण व भजनों का कार्यक्रम होगा।

समाज के नारायण खटवाणी व जेठानन्द लालवानी ने बताया कि इसी प्रकार शक्ति नगर सिन्धी पंचायत भवन में महिला मण्डली द्वारा धर्मिक कार्यक्रम होंगे। शहीद हेमू कालानी चैराहे के पास सिन्धी गुरु संगत दरबार, सरदारपुरा प्रथम ए रोड अमरलाल मन्दिर, मधुबन बासनी, रसालारोड खोड़ी पंचायत, सिन्धु सत नगर (श्रीराम नगर) में भी ध्वजारोहण होगा। अन्य सभी बड़े आयोजन कोरोना के कारण गाईड लाईन की पालना करते हुए निरस्त किये गये है। मन्दिर में दर्शनार्थियों को मास्क पहनकर सोशल डिस्टनसिंग से दर्शन करने की अपील की गई है। लाॅकडाऊन समयावधि के  पश्चात समाज बन्धुओं को घरों में ही दीप प्रज्जवलित करने की अपिल की गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ