Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल साहिब और भगत कंवरराम साहिब की जयंती पहली बार एक साथ : भिरयानी

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर एवं आर्य समाज अजमेर द्वारा हवन यज्ञ करके मनाई   


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के तत्वावधान में सिन्ध के महान सन्त भगत कंवरराम और पूज्य झूलेलाल जयंती उत्सव हवन यज्ञ करके मनाया गया। हवन यज्ञ मंत्री चेतन मंगलानी ने समपन करवाया। इस अवसर पर हमारे इष्टदेव और महान संत भगत कंवरराम विषय पर आयोजित वैचारिक गोष्ठी के मुख्य वक्ता सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष विख्यात कलाकार मंघाराम भिरयानी ने कहा कि प्रथम हमारे ईष्टदेव झूलेलाल साहिब और महान संत कंवररराम साहिब की जयंती एक साथ आने का अवसर हमारे सम्मुख मिला है। मंघाराम ने महान संत कंवरराम के जीवन के स्मरण ओर झूलेलाल के चमत्कार की जानकारी दी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए के पार्षद अशोक मुदगल ने बताया कि सदर बाजार द्वारा झूलेलाल जयंती विशेष पूजन आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट हितेष मंगलानी और अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने सिन्ध के संतों महात्माओ, भगत कंवरराम, पूज्य झूलेलाल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की बात कही। हवन यज्ञ में इस अवसर पर ज्योति तोलनी, सदर बाजार के सचिव अशोक दुल्हानी मामा, एडवोकेट हितेष मंगलानी, किशोर विधानी, लक्ष्मणदास वाधवानी, नानक गजवानी, हेमलता गौतम एवं अन्य द्वारा सामग्री की आहूति प्रदान की गई।प्रभु आराधना के भजन और संध्या पाठ होगा एवं शान्ति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य वक्ता मंधराम भिरयानी और पार्षद अशोक मुदगल का माल्यार्पण कर, साहित्य प्रदान कर और शाॅल पहनाकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी ने किया और धन्यवाद  ज्ञापित किया।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ