सिन्धू ज्योति सेवा समिति द्वारा शीतला अष्ठमी पर जीव सेवा कार्यक्रम
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्घू ज्योति सेवा समिति की ओर से रविवार को शीतला अष्ठमी के अवसर पर आयोजित जीव सेवा परम सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने विचार व्यक्त करते हुए राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर के महन्त टहलगिरी गोस्वामी ने कहा कि सृष्टि के समस्त 84 लाख जीवो को बनाने वाला एक ही परमपिता परमात्मा है और उसी के द्वारा हम को बनाया गया है इसलिए हम सबको आपस में एक दूसरे से प्यार करना चाहिये।
कार्यक्रम संयोजक किशोर मंगलानी ने बताया कि मायाणी चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क परिण्डो का वितरण किया गया। सिन्धू ज्योति सेवा समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद वार्ड संख्या 26 श्रीमती रश्मिी महेश हिन्गोरानी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सृष्टि में परमात्मा ने मानव को ही सोचने की समझने की क्षमता प्रदान की हैं इसलिए हमारा दायित्व है कि अन्य जीवो की देखरेख उचित प्रकार से करें। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विख्यात गायक कलाकार मंघाराम भिरयानी ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए इस अवसर पर सामाजिक दूरियां बनाकर समिति के पदाधिकारियों जयकिशन वतवानी, किशोर विधानी, दिलीप बिनयानी, महेश हिन्गोरानी, राम खूबचन्दानी, राजेश झूरानी, विशनदास वासवानी, रमेश लालवानी, महंत टहलगिरी गोस्वामी, रश्मि हिन्गोरानी आदि को अपने अपने क्षेत्र में परिण्डे लगाने के लिए दस-दस परिंडे प्रदान किये गये।
0 टिप्पणियाँ