Ticker

6/recent/ticker-posts

जेएलएन अस्पताल अजमेर : कोविड मरीजों के लिए अब सिर्फ नगीनाबाग वाले गेट से एंट्री


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना से पीड़ित मरीजों, परिजन तथा चिकित्सकों की सुविधा तथा ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए जेएलएन चिकित्सालय में प्रवेश के लिए गेट का निर्धारण किया गया है। अब कोविड मरीज व परिजनों के लिए सिर्फ शास्त्रीनगर की ओर जाने वाले नगीनाबाग के पास वाले गेट से एंट्री होगी।

जेएलएन चिकित्सालय के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय में मरीजों, परिजनों एवं आमजन की सुविधा तथा ऑक्सीजन के सिलेण्डरों की निर्बाध आपूर्ति के लिए चिकित्सालय में प्रवेश के लिए गेटों का निर्धारण किया गया है। नगीना बाग सीताराम मंदिर के सामने वाले गेट को केवल कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखा गया है। इससे मरीज सीधे कोविड ओपीडी में पहुंच पाएंगे और उनकों तुरन्त उपचार सुलभ हो पाएगा। विजयलक्ष्मी पार्क की तरफ वाले गेट से ऑक्सीजन वाहन तथा स्टाफ प्रवेश कर सकेगा। रेडक्रास भवन के सामने स्थित गेट सामान्य ओपीडी के समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा। प्रशासनिक भवन के पास स्थित गेट को अनावश्यक व्यक्तियों की आवाजाही रोकने के लिए बंद किया गया है। चिकित्सालय के मुख्य भवन में प्रवेश के स्थलों को खुला रखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ