Ticker

6/recent/ticker-posts

ईनाणी अध्यक्ष आभा गांधी महिला प्रभारी नियुक्त

गर्भस्थ शिशु सरंक्षण समिति का गठन


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से गर्भपात रोकने के लिए जन जागरण करने हेतु गठित गर्भस्थ शिशु सरंक्षण समिति के अध्यक्ष राम किशोर तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं श्यामसुंदर मंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री, मालचंद पारीक, प्रदेश सहसचिव के विशिष्ट अतिथि में मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में समिति की अजमेर इकाई का गठन किया गया । जिसमे अध्यक्ष डॉ कमलेश ईनाणी, सचिव हंसराज अग्रवाल, सह सचिव शंकरसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल को बनाया गया । समिति की प्रदेश महिला प्रभारी सरिता रुवटिया एवम सह प्रभारी कविता यादव ने महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति आभा गांधी को अजमेर इकाई की महिला प्रभारी नियुक्त किया है । 

इस अवसर पर उपस्थित सज्जनों ने एक स्वर में गर्भपात का विरोध किया । नवनियुक्त महिला प्रभारी आभा गांधी ने कहा कि गर्भपात ही देश में बिगड़ते हुए लिंगा अनुपात में असमानता का मुख्य कारण है अतः हमें सभी को मिलकर अवैध लिंग जांच व अवैध गर्भपात का विरोध करते हुए इसके प्रति समाज में जन जागरण अभियान चलाना होगा । सरिता रूवटिया ने कहा कि गर्भस्थ शिशु को सरंक्षण देने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। रमेश तापड़िया ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन सत्यनारायण भन्साली ने किया। इस अवसर पर पुरषोत्तम असुदानी, सुधीर सोगानी, शशि प्रकाश, कैलाशसिंह, हरीश गर्ग, ललिता राठौड़, अशोक जैन, लेखराज, राजू गुर्जर , डॉ नीरज पारीक सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ