Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर ज्वाला विहार व सुथला में श्रद्धा से मनाई हनुमान जयंती




जोधपुर  (AJMER MUSKAN)।
ज्वाला विहार स्थित बालाजी मंदिर में सादगीपूर्ण हनुमान जयंती मनाई गई। सेवादार नरेश, दीपक भेरवानी ने बताया कि भजन गायक महेश केवलानी के सान्निध्य में भजनों का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सेवा समिति द्वारा कोरोना मुक्ति की अरदास की गई। अलग अलग सत्रो में दर्शन व्यवस्था रखी गई।

सुथला स्थित हनुमान मंदिर में बालाजी उपासक उत्तमचन्द्र लालवानी द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई।

https://youtu.be/DqWrd4Doi8k

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ