अजमेर (AJMER MUSKAN)। गेगल स्थित जी.डी. बडाया निजी चिकित्सालय में अब केवल नॉन-कोविड मरीजों का ही उपचार किया जाएगा।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त एवं रेमेडिसीविर तथा ऑक्सीजन उपलब्धता के प्रभारी अक्षय गोदारा ने बताया कि गेगल के पास बालाजी मंदिर स्थित जी.डी. बडाया निजी चिकित्सालय द्वारा प्रतिदिन 70 ऑक्सीजन सिलेण्डर की मांग की जा रही है। जबकि चिकित्सालय में औसतन 25 मरीज ही भर्ती है। इस प्रकार प्रति मरीज प्रतिदिन 3 सिलेण्डर का उपयोग हो रहा है। राज्य में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन एक से 1.5 ऑक्सीजन सिलेण्डर का औसत उपयोग है।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन उपयोग के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार ऑक्सीजन मॉनिटरिंग टीम एवं ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी का चिकित्सालय द्वारा गठन कर मरीजों को क्वालिटी केयर देने के साथ-साथ ऑक्सीजन की बचत भी करनी चाहिए। चिकित्सालय में 3 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन का उपभोग किया जा रहा है। यह ऑक्सीजन का दुरूपयोग है। वर्तमान समय में ऑक्सीजन का दुरूपयोग जनहित में नहीं होने के कारण 30 अप्रेल से अस्पताल द्वारा किसी भी कोविड मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा। चिकित्सालय में केवल नॉन-कोविड मरीजों का ही उपचार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ