Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सरकार की लॉकडाउन गाइडलाइन का महासंघ ने किया विरोध


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
शहर व्यापार महासंघ ने सरकार द्वारा लगाई गई दोगली लॉकडाउन गाइडलाइन के विरोध में अपना विरोध दर्ज किया। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने कहा कि किराना, दूध डेयरी, फल मंडी, सब्जी मंडी, धान मंडी, बड़े बड़े औद्योगिक इकाई, खान फैक्ट्रियां, रेस्टोरेंट, मिठाई, बेकरी, तंबाकू व  शराब की दुकान हैं, जो सब खुली रहेंगी व इसके अलावा सब बंद रहेगा जो कतई न्याय संगत नहीं है। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने राज्य सरकार से पूछा कि वह बताएं कि किस नीति से उक्त योजना बनाई है जबकि अभी पिछले साल के लॉकडाउन के कारण व्यापारी वर्ग उबरा नहीं है किन्तु इस तरह का लॉकडाउन करके वो भी सिर्फ चुनिंदा दुकानदारों को बंद करके किया जा रहा है, इस दोहरी नीति से व्यापारियों में रोष है और असमंजस की स्थिति है कि बंद में शामिल चुनिंदा दुकानदार ही दुकान में बैठ कर कोरोना वायरस बेच रहे थे क्या? 

महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया इस संबंध में महासंघ के सभी पदाधिकारी कल  जिलाधीश को लॉकडाउन गाइडलाइन के विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी कि लॉकडाउन की गाइडलाइन में फेरबदल करें और व्यापारियों को इतने लंबे लॉकडाउन से मुक्त करें व सभी व्यापारियों के साथ एक समान नीति अपनाई जाए क्योंकि भेदभाव करने से विरोध करने की भावना उत्पन्न होती है| महासंघ की आज हुई वर्चुअल बैठक में किशन गुप्ता, भगवान् चंदीराम, अशोक बिंदल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विवेक जैन, शैलेन्द्र अग्रवाल, राकेश डीडवानिया, सुरेश चारभुजा, अनीश मोयल, गिरीश लालवानी, अशोक छाजेड़, बालेश गोहिल, हेमंत जैन, राजकुमार गर्ग, दिलीप टोपीवाला सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ