Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर रेलवे अस्पताल में वैक्सीन स्टोर करने की सुविधा शुर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे अस्पताल में वैक्सीन स्टोर करने की सुविधा शुर। कोल्ड चेन सेंटर की स्थापना की गई है। कोरोना महामारी का संक्रमण जारी है  इसको देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से रेल कर्मचारियों व अधिकारियों और उनके परिजनों पर  इसके प्रभाव को कम करने व उपचार हेतु सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे है । 

मंडल स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका लगातार रेलवे अस्पताल की व्यवस्थाओं, विशेष रूप से कोरोना उपचार से सम्बंधित व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा कर रहे है। अपर मंडल रेल प्रबंधक संदीप चौहान तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी सी मीना  भी लगातार रेलवे अस्पताल में कोरोना उपचार सहित अन्य सुविधाओं में वृद्धि हेतु प्रयासरत है। इसी कड़ी में रेलवे अस्पताल के मरीजों हेतु  रेलवे अस्पताल में सामान्य तथा कोरोना वायरस वैक्सीन स्टोर की सुविधा प्रारंभ हो गई है। इस हेतु रेलवे अस्पताल में कोल्ड चेन सेंटर विकसित किया गया है जिसके संचालन हेतु स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। अब इस कोल्ड चेंन सेंटर में सभी प्रकार की वैक्सीन को एक तापमान विशेष पर स्टोर कर सुरक्षित रखा जा सकेगा। पूर्व में रेलवे अस्पताल में इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।  इस कोल्ड चेंज सेंटर में दो रेफ्रिजरेटर होते हैं जिनमें एक में बर्फ बॉक्स तैयार किए जाते हैं तथा दूसरे में वैक्सीन रखी जाती है, जिसमें तापमान की रेंज 20 डिग्री सेंटीग्रेड से -40 डिग्री सेंटीग्रेड तक होती है साथ ही एक बड़ा रेफ्रिजरेटर आईएलआर होता है जिसके तापमान की रेंज 2 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक होती है, जिसमें कोविड-19 की वैक्सीन  को रखा जाता है।

टीके के लिए उपयुक्त तापमान को देखने  के लिए रेफ्रिजरेटर के बाहर डिजिटल डिस्प्ले भी उपलब्ध है।  इसमें सभी इकाइयों की आपूर्ति के लिए बहुत सारा स्टॉक। स्टोर  किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ