Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जेएलएन के कोविड वार्ड में बढ़ेगी आपातकालीन व्यवस्थाएं

जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, मरीजों को दिया जाएगा उपचार से संबंधित पेम्पलेट


ऑक्सीजन की सप्लाई एवं स्टोरेज पर रहेगी विशेष मॉनिटरिंग

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के कोविड वार्ड में आपातकालीन व्यवस्थाएं और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल का वर्तमान इमरजेन्सी वार्ड अब कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। कोविड वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई व स्टोरेज की भी विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज सुबह जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोरोना वार्ड में निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए वार्ड में व्यवस्थाओं को और बढाया जाए। अस्पताल का इमरजेन्सी वार्ड अब कोरोना संदिग्ध रोगियों के लिए आरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने मरीजों को दिए जा रहे उपचार आदि की जानकारी ली।

जिला कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही उपचार से संबंधित पेम्पलेट दिए जाए, जिसमें ऑक्सीजन के उपयोग, दवाईयों की जानकारी, गहरी सांस लेने और अन्य प्रोटोकॉल की पालना संबंधी निर्देश लिखे होंगे। इसी तरह कोविड वार्ड में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता से संबंधित बैनर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं ऑक्सीजन का स्टोरेज व्यवस्था को पूरी तरह सुचारू रखा जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए कोविड वार्ड में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएं। भर्ती मरीजों के परिजन सीमित समय के लिए पीपीई किट पहनकर वार्ड में मिल पाएंगे। इसी तरह अन्य सभी नियमों का भी कड़ाई से पालन हो।

जिला कलेक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, रेमेडिसीविर व अन्य इंजेक्शन व अन्य संसाधनों की भी जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संदिग्ध, पोस्ट कोविड और पोजीटिव मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर्स भी तैयार रखे जाएं। इस अवसर पर पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, डॉ. अनिल सामरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ