Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि आज की पीढ़ी को राज्य, देश, विदेश की अमूल्य मानव विरासत को सरंक्षित करने,  स्मारकों, पुरातत्व स्थानों, धरोहर की जानकारी कराने एवम धरोहर की ऐतिहासिक तथ्य बताने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि अलग अलग आयुवर्ग में निबंघ, चित्रकला एवम स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे 46 प्रविष्टियां प्राप्त हुई । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि निर्णायक मंडल में शामिल लायन मधु लखोटिया एवम लायन शशि गोयल द्वारा इनमें से श्रेष्ठ प्रविष्टियों चयन किया गया ।  

ये रहे विजेता :-

चित्रकला - अंतिमिका राजपुरोहित - प्रथम, अनन्या विजय - द्वितीय, दक्ष बुन्देल - तृतीय

निबंध - यतीति शर्मा- प्रथम, अमृता क्षत्रिय - द्वितीय, संतोष पंचोली - तृतीय

स्लोगन - रीना बोहरा - प्रथम, सीमा शर्मा - द्वितीय, प्रभा गुप्ता - तृतीय

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ