Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड वैक्सीनेशन, आरटी-पीसीआर टेस्ट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शिविर आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जैन सोशल ग्रुप द्वारा बड़ा धड़ा पंचायती जैन छतरी मंदिर वैशाली नगर में निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन आर.टी.पी.सी.आर (कोविड टेस्ट), मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना कैम्प आयोजित किये गये । कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सी.एम.एच.ओ. डॉ. के के सोनी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वाती शिंदे द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कोविड के बचाव के नियमों की जानकारी देते हुए सोशल डिस्टनसिंग की पालना करने, अनिवार्य रूप से मास्क पहनने एवं कोविड टीकाकरण आवश्यक रूप से करवाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में इस महामारी से बचने के ये ही उपाय है जिससे आप स्वयं एवं दुसरों को सुरक्षित रख सकते है। 

अशोक टोंगिया एवं बीना टोंगिया की तरफ से कैम्प में सहयोग देते हुए अल्पाहार की व्यवस्था की एवं साथ ही वाटर कूलर भी भेट किया। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त खुशाल सिंह यादव, महापौर ब्रजलता हाड़ा एवं नगर परिषद के सीता वर्मा ने शिविर का अवलोकन किया। समाज के गणमान्य नागरीको द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद रूबी जैन भी उपस्थित थी। ग्रुप अध्यक्षा रूपश्री जैन एवं उपाध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने टीकाकरण के साथ-साथ जनकल्याणकारी याेजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना पर भी प्रकाश डालते हुऐ बताया कि यह योजना प्रतिवर्ष 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ पूरे परिवार के लिए प्रदान करती है। इस हेतू कैम्प में जनआधार कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की गयी एवं 52 परिवार द्वारा इसके द्वारा लाभान्वित हुए। 

ग्रुप सम्वयक मनोज मोडासिया ने बताया कि शिविर में उपराेक्त सुविधाओं के साथ-साथ अत्यआवश्यक आर.टी.पी.सी.आर (कोविड टेस्ट) जाॅच भी की गयी जिसमें 26 व्यक्तियाें ने अपनी जांच करवायी एवं टीकाकरण का लाभ 173 व्यक्तियों ने लिया। टीकाकरण अभियान में विशिष्ट व्यक्तियों डी.एस.ओं.अंकित प्रचार एवं डी.एस.आे खा साब, सुनिल दिलवारी, एच.एस. मेहता, हरदयाल चौधरी, ने टीकाकरण करवाया। क्लब अध्यक्ष रूपश्री जैन द्वारा सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ. दिनेश कुमार पारीक (एस.एम.ओ), संजू चौधरी (जी.एम), माया (ऐ.एन.एम), राजू सिंह एवं धमेन्द्र शर्मा (सी.एम.एच.ओ मोबाइल टीम) आर.टी.पी.सी.आर कोविड सेम्पलिंग हेतु विशेष एवं सराहनीय सहयोग रहा।

कैम्प में रजिस्टेशन के लिए अनिल जैन, अमित जैन, राजेश बोहरा, साक्षी जैन, निर्मल बाेहरा आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, कमल गंगवाल, आर.के. बोहरा, अशोक जैन, नरेश जैन, विमलजी गट्टी, मनाेज अजमेरा, विनय गदिया, सुभाष बडजात्या, सुशील बाकलीवाल, महावीर कासलीवाल, संजय बाकलीवाल (नसीराबाद), अनिल गंगवाल, राजकुमार लुहाडिया, अशोक गोधा, हर्षकाला, बीना गदिया, प्रमोद सोगानी, उषा बोहरा, अरूणा गदिया, एवं युवा वर्ग रिपेन्द्र कासलीवाल, अप्रीत बाकलीवाल, लक्ष्य मोडासिया, आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ