Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाया



जोधपुर (AJMER MUSKAN)। 
चौपासनी हाउंसिंग बोर्ड सेक्टर 10 स्थित मां वैष्णो देवी पार्क में बुधवार को वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया । क्षेत्रीय पार्षद पायल जानयानी के सहयोग से आयोजित किए गए इस कैंप में लगभग सौ लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। शिविर में देवनगर थाना अधिकारी सोमकरण ने भी टिका लगवाकर सभी को टिका लगाने का संदेश दिया व आयोजनकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। कैम्प में मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया गया।

शिविर में गुलाब सुखनानी, राजू सम्भवानी, पार्षद नरेंद्र फीतानी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता चेयरमैन दीपक माथुर, पार्षद विक्रम सिंह पंवार,परिवहन व पर्यावरण के सुनील सम्भवानी, वार्ड प्रभारी मोहन बरासा, बसन्त तेजी, अजय बरासा, हेमन्त जानयनी, बीएलओ सन्तोष सिंह, मनमोहन वनभेरू, चन्द्रप्रकाश गमनानी, राजू मंगानी, ललिता सुखानी, जेठानन्द लालवानी आदि ने सहयोग दिया। पार्षद पायल द्वारा सभी को मास्क भी दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ