वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कार्य करने पर की गई चर्चा
अजमेर (AJMER MUSKAN)। आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका सहित जयपुर, जोधपुर व बीकानेर मंडल के मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थे। समीक्षा बैठक में आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्तमान में कोविड के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सभी को कार्य करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये जिससे रेलकर्मियों के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सकें।
समीक्षा बैठक में आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है जिसके कारण संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। बढते संक्रमण को देखते हुये सभी को विशेष ध्यान रखते हुये कार्य करना है। वर्तमान हालात को देखते हुये रेलवे चिकित्सालयों पर संक्रमित मरीजों के उपचार का दायित्व बहुत अधिक बढ गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार और देखरेख मिल सकें इसके लिये सभी मण्डलों पर संविदा पर चिकित्सक नियुक्त करने का कार्य किया जा रहा है व सभी मण्डल चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य भी किया जा रहा है, जो शीघ्र ही पूरा किया जायेगा।
आनन्द प्रकाश ने बैठक में कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा, इसके लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये तथा इसमें रजिस्ट्रेशन तथा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिये और इसको लक्ष्यानुसार पूरा किया जाना चाहिये।
रेल संचालन पर दिशानिर्देश प्रदान करते हुये आनन्द प्रकाश ने कहा कि रेल संचालन में संरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये नियमित मॉनिटरिंग और निरीक्षण किये जाते है। वर्तमान हालात के मद्देनजर निरीक्षण प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है, लेकिन हालात में सुधार होते ही निरीक्षण कार्य भी किये जायेंगे। आमजन के लिये रेलवे द्वारा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में कोविड परिस्थितियों को देखते हुये तथा कम यात्री भार के कारण कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है, तथा रेलवे आवश्यकतानुसार जिन मार्गां पर जरूरत है उसको देखते हुये स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के साथ-साथ अतिरिक्त कोच भी लगा रहा है। उन्होने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाये। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सभी ट्रेनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा यात्री भी सभी प्रॉटोकॉल का पालन करें।
आनन्द प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर लोडिंग को बढाने के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से नये ग्राहकों को जोड़ने की बात की गई। इसके साथ ही माल लदान को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पॉलिसी को अधिकाधिक माल लदान ग्राहकों तक पहुंचाकर उनको किस प्रकार आकर्षित किया जा सकता है इस पर की विस्तार से बात की गई।
आनन्द प्रकाश ने बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे (Infrastructure) को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की और इनको समयानुसार पूरा करने पर बल दिया ताकि इनका लाभ मिल सके।
0 टिप्पणियाँ