Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 : अजमेर में मेडिकल स्टोर और किराना स्टोर सीज

इंसीडेन्ट कमाण्डरों ने की शहर में कार्यवाही


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में आज इंसीडेन्ट कमाण्डरों ने वीकेंड कर्फ्यू, कोविड प्रोटोकाॅल और कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सख्ती से कार्यवाही की।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर शहर में वीकेंड कफ्र्यू, कोरोना गाइडलाइन की पालना, वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग, जुर्माना और मिनी कन्टेनमेंट जोन निर्धारण के लिए कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी प्रथम हीरालाल मीणा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने डिग्गी चैक में एम.के. मेडिकल स्टोर तथा नई सड़क पर सुनीता जनरल स्टोर को 24 घंटे के लिए सीज किया। टीम ने मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर चालान भी काटे। मीणा ने बताया कि कोरोना नियमों की पालना नहीं करने पर क्लाॅक टावर थाना क्षेत्र अन्तर्गत 23/136 पुलिस चैकी के पास केसरगंज तथा गंज थाना अन्तर्गत गली नम्बर 4 मदरसे के पास लौगिंया मौहल्ला देहली गेट को मिनी कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 7 लोगों पर चालान कर 1100 रूपये के चालान काटे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ