टेस्ट, ट्रैक एंड आइसोलेट से ही रुकेगा कोरोना
जिला कलक्टर ने ली सभी उपखंड अधिकारियों और इंसीडेंट कमांडरों की बैठक
सख्ती से होगी नियमों और गाइडलाइन की पालना
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, इंसीडेंट कमांडर और चिकित्सा अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि कोराना संक्रमण की रोकथाम के लिए तुरन्त पूरी सख्ती व गंभीरता के साथ काम पर लग जाएं। कोरोना संक्रमण अलामिर्ंग स्थिति में है। मरीज, उसके परिजन और पिछले कुछ दिनों में उसके सम्पर्क में आए सभी व्यक्तियों को टेस्ट, ट्रैक और आइसोलेट करने की नीति से ही संक्रमण में कमी आएगी। इसके साथ ही बाजारों में कोविड नियमों की पालना नहीं करने पर दुकानों को सीज करन तथा मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के चालानों में तेजी लाई जाए। धार्मिक स्थानों पर सिर्फ पूजा व इबादत प्रबंधन द्वारा ही की जाएगी। आमजन घर पर रहकर ही पूजा अर्चना व इबादत कर सकेंगे। सैम्पलिंग में तेजी लाई जाए।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपखंड अधिकारियों, इंसीडेंट कमांडर, चिकित्सा व अन्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी टेस्ट, ट्रैक एंड आइसोलेट की रणनीति पर सख्ती के साथ अमल करें। जहां भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, उसके परिजन और पिछले कुछ दिनों में सम्पर्क में आए सभी व्यक्तियों को ट्रैक करके सैम्पल लिए जाएं। मरीजों को होम आइसोलेट करके सख्ती से पालना करवाई जाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में रहें। सुबह और शाम दोनों समय खुद राउंड लें और निर्णय व मॉनिटरिंग करें। टेस्ट, ट्रेक, आइसोलेट की नीति पर जितनी तेजी से काम होगा, उतनी ही तेजी से संक्रमण की रफ्तार रुकेगी। सैम्पलिंग की गति बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इन निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। धार्मिक स्थलों पर सिर्फ पूजा व इबादत से संबंधित प्रबंधन के व्यक्ति ही अनुमत किए गए हैं। सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक प्रतिनिधियों की बैठक लेकर यह निर्देश निचले स्तर तक पहुंचा दें। शाम छह बजे से कफर््यू के आदेश शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों पर भी समान रूप से लागू होगा। इसके लिए पूरी तैयारी करके कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। रात्रि में सिर्फ कुछ ही गतिविधियों को अनुमत किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिले में व्यावसायिक कॉम्पलैक्सों, दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर अगर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है तो उन्हें सख्ती के साथ सीज किया जाए। जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पाया जा रहा है या सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहा है, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित इंसीडेन्ट कमाण्डर व उपखण्ड अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ