अजमेर (AJMER MUSKAN)। भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्री माल, श्री ट्रेड सेन्टर, ग्राउंड फ्लोर पर रंगारंग कार्यक्रम और प्रसादी का आयोजन किया गया।
प्रवक्ता तीर्थ विजारिया ने बताया कि श्री ट्रेड सेंटर में दिलीप हरजिमलानी, मनीष धनवानी द्वारा ज्योत जगाई गई। इसके बाद ठंडाई एवं कणा प्रसादी का वितरण किया गया। आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन तीर्थ विजारिया ने किया। मेला दिलीप हरजिमलानी व मनीष धनवानी ने आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ