अजमेर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आयोजित सामाजिक प्रतिनिधियों के वर्चुअल सम्मेलन में अजमेर के सामाजिक प्रतिनिधियों से भी संवाद किया।
बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल सम्मेलन आयोजित किया। इसमें कोरोना से उत्पन्न हुई परिस्थिति के संबंध में सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया गया। अजमेर से दरगाह एवं पुष्कर से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
अंजुमन मोईनिया फकरिया चिश्तिया के अध्यक्ष सैयद मोइन हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध अब तक सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। इसका संदेश पूरी दुनिया में सकारात्मक रहा है। कोरोनावायरस जल्द खत्म हो इसकी हम सब दुआ कर रहे हैं। दरगाह क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णता से पालना हो रही है। सरकार के प्रत्येक निर्णय में हम सब साथ हैं।
दरगाह दीवान के प्रतिनिधि एस. एन. चिश्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना काल में राज्य की सेवा एक परिवार मानकर की है। वर्तमान में धार्मिक स्थलों में गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना हो रही है। इसी प्रकार की पालना बाजारों में भी की जानी चाहिए। जहां आवश्यकता हो गाइडलाइन की पालना के लिए सख्ती भी की जानी चाहिए। विभिन्न सामाजिक आयोजनों में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जानी आवश्यक है। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन की दर को बढ़ाया जाना आवश्यक है।
पुष्कर के अरुण पाराशर ने कहा कि कोरोना के कारण पुष्कर में समस्त प्रकार के धार्मिक आयोजन प्रभावित हुए हैं। इसका प्रभाव आगे आने वाले धार्मिक पर्वों पर भी रहेगा। कोरोनावायरस से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने तथा सख्ती बरतने की आवश्यकता है। पुष्कर के ही गोविंद ने कहा कि स्कूलों, कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन को अनिवार्य किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़, दरगाह कमेटी के नाजिम श्री अशफाक हुसैन, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, सचिव अंजुमन यादगार शेखजादा एहतेशाम चिश्ती, मुतावल्ली सरवाड़ दरगाह युसूफ अली सहित सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ