झूलेलाल धाम
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड के अवसर पर 13 अप्रैल को शोभायात्रा सहित कई अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। यह निर्णय पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ओर से रविवार को ट्रस्ट की बैठक में लिया गया।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि झूलेलाल धाम में आयोजित ट्रस्ट की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 अप्रैल को चेटीचंड मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ 12 अप्रैल शाम 6 बजे पूजा पाठ व विधि विधान के साथ शहनाई ढोल बाजे की धुन पर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थति में ध्वजारोहण के साथ होगा। 13 अप्रैल मंगलवार को सुबह 6:30 बजे आरती के बाद भजन कीर्तन मुंडन संस्कार, पलांद छुड़वाने व जनेऊ संस्कार आदि परंपरागत कार्यक्रमों के साथ ही 11 बजे झूलेलाल साहब के बहराणा साहब की स्थापना कर भजन कीर्तन कलाम प्रस्तुत किए जाएंगे दोपहर 1:00 बजे संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पूज्य लाल साहब की सवारी का नगर भ्रमण (शोभा यात्रा) प्रारंभ की जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः झूलेलाल धाम पर समाप्त होगी। शोभायात्रा का समस्त मार्ग में सजावट व तोरण द्वार लगाकर व्यापारिक संगठन, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगाणी के अनुसार कोरोना कॉल की वर्तमान परिस्थितियों पर चिंतन करते हुए निर्णय लिया गया कि करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी ने बताया के सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु सिंधी समाज की समस्त सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों व झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक आम बैठक झूलेलाल धाम में आज शाम 7:30 बजे आयोजित की गई है। प्रचार सचिव शंकर बदलानी के अनुसार शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकीयों के आवेदन झूलेलाल धाम में लेने शुरू हो गए हैं।
0 टिप्पणियाँ