Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड : अजमेर में ऑनलाइन मनायी श्री झूलेलाल साईं की छठी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री झूलेलाल मन्दिर अजमेर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा समारोह समिति के तत्वाधान में रविवार को  झूलेलाल का छठी उत्सव ऑनलाइन मनाया गया ।

मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर सुबह भगत चंद्र रुपानी, पूनम गीतांजली, होतचंद मोर्यानी, काजल तारानी ने  एक से बढ़कर एक श्री झूलेलाल के भजनों एवं पंजड़ो की प्रस्तुतियां दी। उसके बाद महाआरती, प्रार्थना, पल्लव हुआ जिसमे सुखसमृधि एवं निरोगी काया और देश विदेश से करोना वायरस खत्म करने की प्रार्थना की गई । मंच का संचालन पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने किया ।

इसी के साथ आज पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति का चेटीचंड पखवाड़ा के 16 दिवसीय कार्यकम की संपन्न हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ