Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड 2021 : आयो लाल झूलेलाल के जयकारों से गूंजा शहर, भक्तों के संग झूलेलाल साईं ने किया नगर भ्रमण


जूलूस में शामिल महिलाएं व युवतियां







अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड के अवसर पर मंगलवार को जुलूस झुलेलाल धाम देहली गेट से शुरू हुआ। कोरोना महामारी के चलते इस साल जुलूस में झांकियां शामिल नहीं हुईं और केवल झूलेलाल साहब की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया। बहराणा साहब की सवारी ढोल शहनाई बैंड बाजे के साथ जुलूस में रहे।
चेटीचंड की पूर्व संध्या पर किया ध्वजारोहण


यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगाणी के सानिध्य में सोमवार को शाम 6 बजे पूजा पाठ व विधि विधान के साथ शहनाई ढोल बाजे की धुन पर छेज के साथ नाचते गाते गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। 
जुलूस में रथ पर विराजित झुलेलाल साईं की प्रतिमाएं - 

मंगलवार को सुबह आरती के बाद भजन कीर्तन मुंडन संस्कार पलांद छुड़वाने व जनेऊ संस्कार आदि परंपरागत कार्यक्रम हुए। इसके साथ ही 10 बजे बहराणा साहब की स्थापना कर भजन कीर्तन पंजड़े कलाम हुए। 11 बजे पूज्य झूलेलाल साहिब की ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती की गई। दोपहर 12 बजे संत-महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्री झूलेलाल साहब की मूर्तियों के रथ के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ।






शोभायात्रा में ध्वजा के साथ पूज्य लाल साहब के सेवादारी घोड़े पर सवार रहे। इसके बाद ढोल-शहनाई के साथ में बहराणा साहब की सवारी सेवा धारी श्रद्धालु व समाज बंधुओं के साथ नाचते-गाते ढोल बाजे शहनाई की धुन पर डांडिया लगाते हुए चले। श्री झूलेलाल साहब की प्रतिमाओं का रथ बैंड बाजे के साथ झूलेलाल धाम दिल्ली गेट से रवाना हुआ। 
नेगेटिव रिपोर्ट वाले ही शामिल हुए जुलूस में
पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगाणी ने बताया कि जुलूस में शामिल सभी लोगों के जिला प्रशासन द्वारा दो दिनों पहले कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई उन्हें ही जुलूस में शामिल किया गया।
इन रूटों से गुजरी शोभायात्रा
शोभायात्रा महावीर सर्किल, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, जीपीओ गांधी बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर, पान दरीबा पहुंचा। यहां से पड़ाव, कैसरगंज, रावण की बगीची, तिलक नगर, चांद बावड़ी, आशा गंज, राजेंद्र स्कूल, मयाणी अस्पताल, गुरु नानक कॉलोनी, नवाब का बेड़ा टंकी के पास होकर हालाणी दरबार, हेमू कालानी चौक, प्लाजा सिनेमा, गिदवानी मार्केट, कवंडसपुरा, मदार गेट, नाला बाजार, दरगाह बाजार, धान मंडी, दिल्ली गेट होते हुए फिर झूलेलाल धाम पर पहुंची। यहां पर श्री बालंबो साहब (कुआं) पर भजन कीर्तन करके आरती के बाद ज्योति विसर्जन हुआ व पल्लव अरदास पाकर प्रसाद के साथ मेले की समाप्ति हुई।

दरगाह के सामने मुस्लिम समाज ने किया चेटीचंड जुलूस का स्वागत



सूफीसंत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के सामने  मुस्लिम समाज की ओर से चेटीचंड जुलूस का स्वागत किया गया, गणमान्य लोगों को साफे बांधे गए और पुष्प वर्षा की गयी। पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से मुस्लिम समाज के लोगों को मास्क पहनाए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी, ट्रस्टी शंकरदास बदलानी, ताराचंद लालवानी, हीरानानाद कलवानी, मनोज पमनानी, नसरपुर मंदिर के प्रधान सुरेश आलोम, पारस लौंगानी,  सिंधी युवा संगठन के कुमार लालवानी, कमल लालवानी, हरीश गिद्वानी, अशोक तीर्थाणी, मनोहर मोटवानी, गोविंदराम जैनानी, नथुमल रामचंदानी, मोहन तुलस्यानी मनु वासवानी, तरुण लालवानी, दीपक निहलानी, सोनू लालवानी, नितेश भाटिया, सुरेश जेठवानी, विनोद बहराणी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।  

कोरोना से बचाव के लिए बांटे मास्क







झुलेलाल धाम के पदाधिकारियों द्वारा जुलूस देखने आए लोगों को कोरोना से बचने को लेकर जागरूकता किया। इस दौरान मास्क पहनकर नहीं आए हजारों लोगों को मास्क का वितरण किया गया।
धान मंडी देहली गेट व्यापारिक संघ ने किया जुलूस का स्वागत

धानमंडी देहली गेट व्यापारिक संघ ने चेटीचंड के जुलूस का जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष दिलीप टोपी वाला ने बताया भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा दिल्ली गेट पहुंची तब धान मंडी दिल्ली गेट व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने जुलूस में शामिल भक्तों का एवं व्यवस्था संभाल रहे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का  स्वागत किया तथा नव वर्ष एवं चेटीचंड की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सिंधी समाज के लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को चेटीचंड की बधाई दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ