Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर सीएलजी की हुई बैठक



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पुलिस थाना गंज में आज रविवार को दोपहर एक बजे के करीब कोरोना वायरस को लेकर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर सीओ रघुवीर शर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सीओ रघुवीर ने कहा है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद लोग अपने लापरवाही भरे व्यवहार में बदलाव लाकर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने तथा भीड़ से दूर रहने के हैल्थ प्रोटोकॉल का  पालना नहीं करेंगे, तो पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगा। उन्होंकहा कि दूसरी लहर के दौरान संक्रमण बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है तथा सभी लोग स्वास्थ्य नियमों का पालन कर इसे नियंत्रित रखने में मदद करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के प्रसार के दौरान जिस तरह सभी वर्गों एवं समुदायों के लोगों ने भरपूर सहयोग दिया और सभी स्वास्थ्य नियमों एवं अन्य दिशा-निर्देशों का पालन किया था, उसी भावना और समर्थन की हमें फिर से आवश्यकता है। कोरोना के चलते सावधानी व नियन्त्रित करना हम सभी का दायित्व है । उन्होंने सीएलजी सदस्यों से कहा क्योंकि सावधानी ही बचाव है । वहीं उन्होंने सोशल डिस्टनसिंग व मास्क लगाने की अनिवार्यता पर जोर दिया।

इस मौके पर देहली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई हंसपाल सिंह चौहान सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ