अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति व सिंधी युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को जेएलएन अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिन्धी युवा संगठन के अध्यक्ष कुमार लालवानी ने कहा कि रक्तदान हैं महादान इससे मिलता हैं किसी को जीवनदान हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान हैं इससे लाखो की जिन्दगी बच सकती हैं । मुख्य अतिथि मोहन तुल्स्यानी, जिला मंत्री भारतीय सिन्धु सभा, तुलसी सोनी सरंक्षक सिन्धी युवा संगठन, प्रकाश जेठरा अध्यक्ष झूलेलाल मन्दिर, वैशाली नगर ने कहा कि रक्तदान महादान होता हैं रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं, रक्तदान एक खुबसुरत एहसास है ।
संयोजक कमल लालवानी ने बताया कि हर वर्ष सिन्धी युवा संगठन युवाओ को जोड़कर रक्तदान शिविर आयोजित करवाता है।
शिविर में प्रेमचंद वासवानी, विक्रम मल्होत्रा, कमल लालवानी, दीपक सबनानी, श्वेता शर्मा, सुरेश शर्मा, भरत अल्वानी, प्रदीप सबनानी, नारायण सोनी, गौरव मीरवानी, खेमचंद केवलरामानी, मनीष, महेश विजरानी, तरुण लालवानी, विनोद सोनी, अमरा राम, धर्मेंद्र, जगदीश वाधवानी, अशोक तुल्स्यानी, कमल टहिलयानी, सूरज सत्यानी, नितेश भाटिया सहित 25 युवाओं ने रक्तदान किया और दो युनिट वहीं पर मौजुद जरुरतमंदों को उपलब्ध कराया गया। तथा 23 जनों को रक्तदान कार्ड बनकर मिले । रक्तदान करने वालो को सिंधी युवा संगठन की ओर से ISI मार्क हेलमेट सम्मान स्वरूप दिया गया और सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ