Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : बाबा कीरतराम साहिब की वरसी मनाई



जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
बाबा श्री कीरतराम साहिब की वरसी गुरुवार को बाबा शरणदास के दरबार (जालोरी गेट भीतर) में मनाई गई। मंदिर संचालक ईश्वर दास व जयश्री जोकवानी ने बताया कि सुबह 10 बजे सुखमणि साहिब का पाठ 11बजे सत्संग/कीर्तन, 1 बजे पल्लव/अरदास व 1:30 बजे गुरु प्रसादी का कार्यक्रम किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ