जोधपुर (AJMER MUSKAN)। बाबा श्री कीरतराम साहिब की वरसी गुरुवार को बाबा शरणदास के दरबार (जालोरी गेट भीतर) में मनाई गई। मंदिर संचालक ईश्वर दास व जयश्री जोकवानी ने बताया कि सुबह 10 बजे सुखमणि साहिब का पाठ 11बजे सत्संग/कीर्तन, 1 बजे पल्लव/अरदास व 1:30 बजे गुरु प्रसादी का कार्यक्रम किया गया।
0 टिप्पणियाँ